नवजोत सिंह सिद्धू पर योगराज सिंह का बड़ा बयान आया सामने

punjabkesari.in Wednesday, Mar 31, 2021 - 11:02 AM (IST)

चंडीगढ़ (रमेश हांडा): पूर्व क्रिकेटर और फिल्मी कलाकार योगराज सिंह ने कहा कि पंजाब में नेताओं पर हमले करवाकर सरकार राज्य में अराजकता पैदा करने की साजिश रच रही है ताकि राष्ट्रपति शासन का ऐलान कर समय से पहले चुनाव हो सकें। चंडीगढ़ में पत्रकारों से बातचीत करते हुए योगराज सिंह ने कहा कि सरकार पंजाब में माहौल खराब कर किसान आंदोलन को दबाना चाहती है। 

उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार अरबों रुपए की कर्जदार है, जिस कारण आज पंजाब का प्रत्येक नागरिक एक लाख रुपए का कर्जदार है। उन्होंने सवाल उठाए कि पंजाब में खर्च से अधिक रैवेन्यू आ रहा है लेकिन फिर भी कर्ज बढ़ता जा रहा है, ऐसे में सरकार से खजाने का हिसाब लेना लोगों को हक है। 

योगराज सिंह ने कहा कि पंजाब को नवजोत सिंह सिद्धू जैसे नेता की जरूरत है, लेकिन उन्हें नजरअंदाज किया जा रहा है। राज्य के 90 प्रतिशत लोग सिद्धू को अपना नेता और पंजाब का रक्षक मानते हैं। वह किसी व्यक्ति विशेष का प्रचार नहीं कर रहे बल्कि अपना निजी मत लोगों तक पहुंचाना चाहते हैं। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tania pathak

Recommended News

Related News