आपके साथ भी हो सकती है ऐसी ठगी, रहिए सावधान

punjabkesari.in Tuesday, Feb 19, 2019 - 05:33 PM (IST)

लुधियाना(ऋषि): ईनाम में टाटा सफारी गाड़ी निकलने के सपने दिखा 3 ठगों ने 46 हजार रुपए की ठगी मार ली, इस मामले में थाना दुगरी की पुलिस ने 2 वर्षो तक चली जांच के बाद 3 लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी के आरोप में केस दर्ज किया है। आरोपियों की पहचान सुधीर,राज कुमार और महीरा निवासी बिहार के रूप में हुई है।

रजिस्टे्रशन के लिए मांगे 7500 रुपए
पुलिस को 7 अक्तूबर 2017 को दी शिकायत में कुनाल बखशी निवासी दुगरी ने बताया कि 4 अक्तूबर 2017 को उसके पिता विनोद बख्शी के मोबाइल नंबर पर एक मैसेज आया कि आपकी टाटा सफारी कार की लाटरी निकली है, जिसकी कीमत 17 लाख 60 हजार रूपए है। इस नई कार को खरीदने के लिए आपको 7500 रुपए की रजिस्टे्रशन करवानी पड़ेगी। जिसके बाद उक्त नंबर पर फोन करने पर सामने से बोलने वाले व्यक्ति ने खुद को लाटरी कंपनी का अधिकारी बताया। जिसकी बातों में उसके पिता आ गए और पैसे जमा करवा दिए, जिसके बाद शातिर ने कहा कि राज ट्रासपोर्ट के माध्यम से आपकी गाड़ी रवाना कर दी गई है,लेकिन उसकी इंश्योरैंस आपको खुद करवानी पड़ेगी, जिसकी कीमत 23 हजार 500 रुपए है, इतना ही नहीं शातिरों ने नई गाड़ी का नंबर तक उन्हें दे दिया। जिस पर उन्हें समझ आ गया कि उनके साथ ठगी की जा रही है, जिसके बाद उन्होंने इंसाफ के लिए पुलिस के पास लिखित शिकायत दी थी। 

Vaneet