Video: बठिंडा के 5 युवकों की सोच को आप भी करोगे सलाम

punjabkesari.in Tuesday, Jun 18, 2019 - 06:50 PM (IST)

बठिंडा(अमित शर्मा): बठिंडा को ग्रीन सीटी बनाने के लिए इन 5 नौजवानों ने बड़ा कदम उठाया है। बताया जा रहा है कि यह नौजवान अपनी कमाई में से कुछ हिस्सा निकाल कर शहर को हरा-भरा बनाने के लिए योगदान डाल रहे हैं। यह नौजवान अब तक 100 से अधिक अलग-अलग किस्मों के पौधे लगा चुके हैं।

इनका कहना है कि शहर में विकास के बाद कई स्थानों पर वृक्षों की कटाई हुई और वातावरण भी काफी प्रभावित हुआ। शहर को हरा-भरा बनाने के लिए यह नौजवान रोजाना 20 पेड़ लगाते हैं और इन वृक्षों की रखवाली के लिए इलाके के लोगों को जिम्मेदारी दी जाती है। नौजवानों ने लोगों को अधिक से अधिक पेड़ लगाने की अपील करते हुए कहा कि यदि अब पेड़ न लगाए गए तो आने वाले समय में यह वातावरण हमारे बच्चों के लिए बहुत की घातक होने वाला है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Recommended News

Related News