पंजाब में सरे बाजार लड़के की ह/त्या, मौके से भाग रहे हत्यारों के साथ भी हो गया कांड
punjabkesari.in Tuesday, Dec 24, 2024 - 11:34 AM (IST)
होशियारपुर : होशियारपुर के गढ़दीवाला में कुछ हमलावरों द्वारा एक युवक की तेजधार हथियारों से हत्या कर दी गई। यह घटना बीती रात की है। हमलावरों ने गढ़दीवाला अड्डे में सरेआम युवक पर तेजधार हथियारों से हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया। बताया जा रहा है कि वारदात के बाद जब हत्यारे मौके से फरार हो रहे थे तो उनकी गाड़ी हादसे का शिकार हो गई। इस हादसे में एक हत्यारे की मौत हो गई। मृतक की पहचान अविनाश कुमार पुत्र मंगत राम निवासी मिर्जापुर के रुप में हुई है।
हत्यारों की गाड़ी से हुए हादसे में तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें गंभीर चोटें आई हैं और उन्हें इलाज के लिए होशियारपुर सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। घायलों में एक युवक की मौत हो गई है। वहीं पुलिस ने मृत युवक के शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। फिलहाल घटना के पीछे के कारणों का पता नहीं चल पाया है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here