चिट्टे के ओवरडोज से युवक की मौत

punjabkesari.in Sunday, Nov 11, 2018 - 08:27 AM (IST)

पठानकोट(शारदा, मनिन्द्र): चिट्टे की लत में सचिन कटोच पुत्र दविंद्र सिंह गांव चूहड़पुर तहसील इंदौरा, जिला कांगड़ा की सी.एच.सी. इंदौरा में  मौत हो गई। उक्त जानकारी जिला कांगड़ा के एस.पी. संतोष पटियाल ने दी। उन्होंने कहा कि पुलिस थाना इंदौरा ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिया है।

इस संबंध में डिंपल कुमार पुत्र चंचल कुमार निवासी इंदौरा के बयान पर रिम्पी पत्नी कुलदीप गांव धमोता हाल गांव छन्नी पर थाना इंदौरा में केस पंजीकृत किया गया है। उन्होंने कहा कि डिंपल और उसके साथी मनीष, अजय, सागर व सचिन छन्नी में टोल-टैक्स बैरियर के पास मिले, जहां इन सब ने हैरोइन (चिट्टा) खरीदने के लिए पैसे एकत्रित किए और उसके बाद मनीष व डिंपल गांव छन्नी में गए व एक महिला रिम्पी से चिट्टा खरीद कर लाए।

ये सब कंद्रोड़ी में गए और वहां नशे का इंजैक्शन लिया। कुछ समय के बाद सचिन की तबीयत खराब हो गई। उसे उसके  साथी सी.एच.सी. इंदौरा लाए, जहां सचिन की मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी महिला रिम्पी के घर गत रात छापेमारी कर 1.35 ग्राम हैरोइन बरामद की है। उन्होंने कहा कि 
हैरोइन बेचने वाली महिला की भी जल्द गिरफ्तारी होगी। 

swetha