Private Part में लगाया Drugs का इंजेक्शन, पंजाब के एक और जवान बेटे की मौ+त

punjabkesari.in Monday, May 19, 2025 - 01:44 PM (IST)

तरनतारन(रमन): जिले में नशे की ओवरडोज से हो रही युवाओं की मौतों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसी का ताजा उदाहरण उस समय सामने आया जब स्थानीय शहर के मुरादपुरा मोहल्ले के एक युवक की इंजेक्शन लगाने के बाद मौत हो गई। उल्लेखनीय है कि बीते दिन गांव वराणा के निवासी परमजीत सिंह नामक युवक की भी नशे का इंजेक्शन लगाने से मौत हो गई थी।

परिवार के अनुसार मृतक की पहचान 21 वर्षीय करनबीर सिंह उर्फ मोमा पुत्र जगजीत सिंह के रूप में हुई है, जिसने अपने घर में ही गुप्तांग में नशे की ओवरडोज का इंजेक्शन लगा लिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की मां कमलजीत कौर ने बताया कि करनबीर पिछले चार साल से नशे का आदी था। सोमवार सुबह जब करनबीर सिंह के दोनों भाई हरजीत सिंह और गगनदीप सिंह व पिता जगजीत सिंह काम के सिलसिले में घर से बाहर गए हुए थे, तभी सुबह 7 बजे करनबीर ने नशे का इंजेक्शन लगा लिया, जिससे उसकी मौत हो गई।

मृतक के परिवार की ओर से इस संबंध में थाना सिटी तरनतारन की पुलिस को शिकायत दर्ज करवा दी गई है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि इस इलाके में खुलेआम चिट्टा और नशे के इंजेक्शन बिकते हैं। यही नहीं, युवा सड़कों और चौराहों पर ही इंजेक्शन लगाते नजर आते हैं। मुरादपुरा इलाके में नशे की खुली बिक्री को रोकने में पुलिस पूरी तरह नाकाम साबित हो रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News