नशे की ओवरडोज से नौजवान की मौत

punjabkesari.in Tuesday, Sep 04, 2018 - 08:23 AM (IST)

मुदकी (हैप्पी): जहां एक तरफ सरकार नशों की बिक्री पर रोकथाम लगाने के दावे कर रही है, वहीं आए दिन नशे की ओवरडोज से युवा मौत के मुंह में जा रहे हैं, जिससे सरकारी दावों के सामने खड़ा प्रश्र चिन्ह इन दावों को खोखला साबित कर रहा है। इसी दौरान आज मुदकी के वार्ड नं. 12, रणजीत नगर का एक युवा भी नशे की ओवरडोज की भेंट चढ़ गया। 

अमरीक सिंह पुत्र अर्जुन सिंह ने बताया कि उसका 24-25 वर्षीय पुत्र सुरजीत सिंह जो कि मैट्रिक पास था, गत लंबे अर्से से नशे का आदी था। कल नशे की ओवरडोज से उसकी हालत बिगडऩे पर उसे मैडीकल कालेज फरीदकोट में भर्ती करवाया गया था कि आज प्रात: करीब 10 बजे उसकी मौत हो गई। उसने बताया कि उसका पुत्र नशेड़ी होने के साथ-साथ टी.बी. का भी मरीज था जिस कारण वह नशे की ओवरडोज झेल नहीं पाया। उसने बताया कि वह दिहाड़ी-मजदूरी करता है और उसकी आय का अधिकतर हिस्सा नशों पर ही व्यय होता था। घर की जर्जर हालत भी परिवार की आॢथक स्थिति को स्वयं बयान कर रही है। मृतक अपने पीछे पत्नी व डेढ़ वर्ष की एक बेटी छोड़ गया है।

swetha