सड़क पर पड़े गड्ढे बने मौत का कारण, संतुलन बिगड़ने से पेड़ के साथ टकराई कार
punjabkesari.in Thursday, Nov 19, 2020 - 03:20 PM (IST)

अजीतवाल(रत्ती कोकरी): गत देर रात पंजाब केसरी लाला लाजपत राय जी के जन्म स्थान गांव ढुड्डीके-अजीतवाल रोड पर एक सड़क हादसे में 28 वर्षीय युवत सनी कटारिया वासी ढुड्डीके की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार उसकी अजीतवाल में ईलेक्ट्रोनिक्स की दुकान थी। देर रात मृतक अपने घर स्विफट कार पर जा रहा था तो सड़क में बने गड्ढों के कारण उसकी कार का संतुलन बिगड़ गया और वो पेड़ से टकरा गई। टक्कर इतनी भयानक थी कि कार का इंजन निकल कर बाहर गिर पड़ा।
लोगों ने सोशल मीडिया ग्रुप में इसकी जानकारी दी तो तुरंत थाना अजीतवाल की पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को पहले निजी अस्पताल में ले जाया गया। डॉक्टरों ने उसकी नाजुक हालत को देखते हुए लुधियाना के डी.एम.सी. अस्पताल भेज दिया, जहां उसकी मौत हो गई। बता दें कि 17 नवंबर को लाला लाजपत राय के शहीदी दिवस पर मीडिया की ओर से इस सड़क पर बने गड्ढों का मुद्दा डिप्टी कमिश्नर मोगा संदीप हंस के सामने रखा गया था। डी.सी. मोगा ने इस सड़क की जल्द मुरम्मत करवाने का भरोसा भी दिया था।