विदेश से आए फोन से परिवार में छाया मातम, 1 माह पहले आर्मेनिया गए युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौ/त

punjabkesari.in Sunday, Mar 24, 2024 - 10:57 AM (IST)

होशियारपुर : होशियारपुर के हलका दसूहा के मोहल्ला कैंथा के रहने वाले युवक मंगत राम की बीते दिनों आर्मेनिया में मौत हो जाने की जानकारी प्राप्त हुई है। परिवार ने बताया कि उनका बेटा 13 फरवरी को रोजी-रोटी कमाने के लिए आर्मेनिया गया था, जहां वह लेबर का काम करता था। 

यह भी पढ़ें : पंजाब में PRTC Bus के साथ भयानक हादसा, सवारियों में मची चीख पुकार

उन्होंने बताया कि उन्हें फोन आया कि उनके बेटे ने आत्महत्या कर ली है, इसके बाद पूरा परिवार सदमे में है। मंगत राम अपने परिवार का इकलौता लड़का था और परिवार के पालन-पोषण की जिम्मेदारी भी उसके सिर पर थी। उसकी बड़ी बहन की शादी हो चुकी है और वह परिवार की गरीबी दूर करने के लिए विदेश गया था।  

यह भी पढ़ें : संगरूर में नकली शराब से हुई मौ/तों के बाद एक्शन मोड में पुलिस

मंगत के परिवार की हालत बेहद खराब है। उसके पिता ने कर्ज लेकर उसे विदेश भेजा था ताकि वह अपना घर के हालात ठीक कर सके पर उन्हें नहीं पता था कि उसकी मौत हो जाएगी। परिवार ने कहा कि उन्हें बाहर से फोन आया था कि उनके बेटे ने खुदकुशी कर ली है। उन्होंने कहा कि उनका बेटा बहुत बहादुर है और वह खुदकुशी वहीं कर सकता। परिवार ने आरोप लगाए हैं कि उसकी हत्या की गई है। परिवार ने बेटे के शव को भारत लाने के लिए सरकार से गुहार लगाई है। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 

News Editor

Kalash