Canada से आई खबर सुनकर परिवार के पैरों तले खिसकी जमीन, पलों में छा गया मातम
punjabkesari.in Saturday, Aug 02, 2025 - 06:27 PM (IST)

फरीदकोट: कनाडा से आए फोन ने परिवार में कोहराम मचा दिया है। फरीदकोट के गांव पक्का नंबर के 23 वर्षीय युवक आकाशदीप सिंह द्वारा कनाडा में फंदा लगाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। आकाशदीप सिंह लगभग 2 साल पहले स्टडी वीज़ा पर कनाडा गया था और इन दिनों काम न मिलने के कारण मानसिक रूप से परेशान था, जिसके चलते उसने यह कदम उठाया। उसके दोस्तों ने परिवार को इसकी जानकारी दी, जिसके बाद परिवार में मातम का माहौल है।
परिवार ने सरकार और प्रशासन से मृतक युवक का शव भारत लाने में मदद की गुहार लगाई है। इस मामले में मृतक युवक के पिता बोहड़ सिंह और रिश्तेदार वरिंदर सिंह ने बताया कि उन्हें यह जानकारी आकाशदीप सिंह के दोस्तों ने दी। हालांकि, एक दिन पहले ही उसकी अपने परिवार वालों से बात हुई थी और उसने किसी भी तरह के मानसिक तनाव की कोई जानकारी साझा नहीं की थी। उन्हें समझ नहीं आ रहा कि उनके बेटे ने यह कदम क्यों उठाया। परिवार ने बताया कि कनाडा में रहने वाले उनके रिश्तेदारों और मित्रों द्वारा शव को भारत लाने के लिए धन इकट्ठा किया जा रहा है और उन्होंने प्रशासन और सरकार से भी मदद का अनुरोध किया है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here