किसानी झंडे के नीचे नौजवान ने करवाया विवाह, आंदोलन में शामिल होने के लिए जाएगा दिल्ली

punjabkesari.in Monday, Feb 01, 2021 - 12:38 PM (IST)

अपरा,(दीपा): केंद्र सरकार द्वारा पारित किए गए 3 कृषि कानूनों के खिलाफ हर व्यक्ति अपने-अपने अंदाज में रोष प्रकट कर रहा है। करीबी गांव मसानी के एक युवक ने अनोखे अंदाज में किसानी आंदोलन को समर्थन देते हुए किसानी झंडे के नीचे शादी रचाकर अपना विरोध प्रकट किया। 

इस संबंध में जानकारी देते हुए लोक गायक धरमिंदर मसानी के बताया कि युवक रविंदर सिंह बीसला पुत्र हरबंस सिंह वासी गांव मसानी की बारात गांव धौला (शहीद भगत सिंह नगर) नवांशहर से नवविवाहिता को विवाह कर लेकर आई जिसमें उसने अनोखे तरीके से किसानों के आंदोलन का समर्थन किया। युवक रविंदर सिंह बीसला ने बताया कि आने वाले दिनों में मैं भी किसानी आंदोलन में शामिल होने के लिए दिल्ली जा रहा हूं।

Vatika