पंजाब में एक और दिल दहला देने वाला हादसा, मौके पर ड्राइवर की मौ''त
punjabkesari.in Sunday, Feb 02, 2025 - 02:00 PM (IST)
होशियारपुर: पंजाब में एक बड़े हादसे की खबर सामने आई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, गांव एमा जट्टां के पास एक वाहन पलटकर बिस्त दोआबा नहर में गिर गया। इस दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, सुबह जब राहगीरों ने गाड़ी को नहर में गिरते देखा तो इसकी सूचना कोटफतूही पुलिस चौकी को दी। जांच के बाद मृतक की पहचान जतिंदर सिंह उर्फ मौजी (28) पुत्र गुरदीप सिंह गांव पदराना के रूप में हुई है।
जतिंदर सिंह किसी कार्यक्रम से कोटफतूही वाली साइड से गांव पदराणा में जा रहा था। जब वह एमा जट्टां के पास पहुंचे तो धुंध के कारण गाड़ी का संतुलन बिगड़ गया और गाड़ी नहर में गिरकर काफी दूर तक पलटी खाती रही। इस दुर्घटना की खबर मिलते ही गांव में शोक की लहर है। इस संबंध में सुखविंदर सिंह ए.एस.आई. चौकी इंचार्ज कोटफतूही ने बताया कि जतिंदर के शव को नहर से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल गढ़शंकर में रखवा दिया गया है तथा परिजनों के बयानों के आधार पर बनती कार्रवाई की जाएगी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here