कनाडा जाने के चाव में युवक ने लिया इतना बड़ा Risk, सोचा नहीं था यूं टूटेगा सपना

punjabkesari.in Friday, Dec 08, 2023 - 06:51 PM (IST)

नवांशहर (त्रिपाठी) : कनाडा लेकर जाने के झांसे में लेकर झूठा विवाह करवा कर 24 लाख रुपए की ठगी करने वाली युवती तथा उसके माता पिता के खिलाफ पुलिस धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। एस.एस.पी. को दी शिकायत में गुरदीप सिंह पुत्र कशमीर सिंह निवासी गांव हियातपुर जट्टा तहसील बलाचौर ने बताया कि वह विदेश जाना चाहता था जिसके संबंध में वह अपने पिता के साथ नवांशहर में एक ट्रेवल एजैन्ट के दफ्तर में आए थे। उसने बताया कि वहां पर लुधियाना निवासी तरनदीप कौर पुत्री परमिन्दर सिंह, परमिन्दर सिंह तथा जगप्रीत कौर पत्नी परमिन्दर सिंह निवासी लुधियाना भी आए हुए थे। उन्होंने उक्त एजैन्ट के साथ हुई उनकी बातों को सुन लिया।

उसने बताया कि उक्त लोगों ने बाद में वेटिग रूम में उनसे मुलाकात करके कहा कि उनकी लड़की तरनदीप कौर ने आइलेट्स की हुई है तथा इसका आफर लैटर भी आया हुआ है जो उनके लड़के गुरदीप सिंह को अपने साथ लेकर कनाडा जा सकती है। इसके लिए उन्होंने लड़की की स्टडी का पूरा खर्च वाहन करने की शर्त रखी। शिकायतकर्त्ता ने बताया कि उन्होंने उनके इस सुझाव को मानने से इन्कार कर दिया। परन्तु उक्त परिवार बाद में भी उनसे फोन पर बात करता रहा तथा उक्त एजैन्ट को लेकर उनके घर पर आ गया। उसने बताया कि उनके परिवार ने कहा कि वह कानून के दायरे से बाहर जाकर कोई काम नही करना चाहते है। परन्तु उक्त लोगों ने उन्हें अपने झांसे में ले लिया जिसके चलते उन्होंने उक्त परमिन्दर सिंह के बैंक खाते में 8 लाख रुपए ट्रांसफर कर दिए।

इस उपरान्त उन्होंने जी.आई.सी. की फीस 6 लाख रुपए भी ट्रांसफर कर दिए। उसने बताया कि इस उपरान्त उक्त तरनदीप कौर का वीजा आ गया। इस पर उन्होंने कहा कि लड़के को बाहर भेजने के लिए उनकी शादी करवानी पड़ेगी जिसके लिए भी खर्चा उन्होंने दिया। शिकायकर्त्ता ने बताया कि सैकेंड समैस्टर की फीस सहित उन्होंने कुल 24 लाख रुपए उक्त लोगों को दिए। कनाडा पहुंचने के बाद तरनदीप कौर ने लड़के के गुरदीप सिंह के कागज भेज दिया परन्तु उस पर इस लिए रिफूजल लग गया क्योंकि लड़की को गुरदीप के साथ उसके फोन पर कॉन्टेक्ट में रहना था परन्तु वह जानबुझ कर कॉन्टेक्ट में नहीं रही। उसने बताया कि अब वह लड़के से तलाक मांग रहे है तथा उनके खर्च किए पैसे वापस करने से भी इन्कार कर रहे है।

शिकायकर्त्ता ने बताया कि पुलिस को शिकायत देने के बाद उक्त लोगों ने समझौता करके किस्तों में पैसे वापस करने का वायदा किया परन्तु वायदे पर खरे नही उतरे। एस.एस.पी. की दी शिकायत में उन्होंने अपने पैसे वापस करवाने तथा आरोपियों के खिलाफ कानून के तहत बनती कार्रवाई करने की मांग की है। उक्त शिकायत की जांच डी.एस.पी. स्तर के अधिकारी की ओर से करने के उपरान्त दी गई नतीजा रिपोर्ट के आधार पर थाना सिटी नवांशहर की पुलिस ने तरनदीप कौर, परमिन्दर सिंह तथा जगप्रीत कौर के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज करके आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

News Editor

Urmila