Jalandhar में दिनदहाड़े युवकों ने दिया बड़ी वारदात को अंजाम, सीसीटीवी आई सामने
punjabkesari.in Wednesday, Mar 26, 2025 - 06:10 PM (IST)

जालंधर : जालंधर में लूट और चोरी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे है। आए दिन चोरी का नया मामला देखने को मिल रहा है। इसी बीच दो युवको द्वारा फिल्मी अंदाज में मोटरसाइकिल चोरी करके फरार होने की सीसीटीवी तेजी से वायरल हो रही है।
सीसीटीवी में कैद इस सारी घटना में साफ देखने को मिल रहा है कि कैसे दिनदहाड़े दो युवकों ने चलती सड़क से मोटरसाइकिल चोरी किया और फरार हो गए। सीसीटीवी में सामने आया है कि पहले एक आरोपी बाइक के पास खड़ा पानी पीता रहा और कुछ समय बाद बाइक के शीशे में अपने बाल ठीक करने लगा। कुछ समय बाद दुसरा आरोपी बाइक पर बैठा और उसमें नकली चाबी लगाकर उसका लॉक खोलने की कोशिश करने लगा। जैसे ही बाइक का लॉक खुला दोनो आरोपी बाइक लेकर वहां से फरार हो गए।