दर्दनाक सड़क हादसे में जवान बेटे की मौत, परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़

punjabkesari.in Sunday, Feb 16, 2025 - 08:17 PM (IST)

कादियां (जीशान): कादियां के नजदीकी गांव ठीकरीवाल सरां के एक 19 वर्षीय युवक की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार, मृतक जशनप्रीत सिंह पुत्र मलकीत सिंह, निवासी गांव ठीकरीवाल सरां, अपनी कार से अपने गांव जा रहा था। जब वह गांव कोट धंदल के पास एक निजी स्कूल के नजदीक पहुंचा, तो अचानक कार का संतुलन बिगड़ गया, जिससे उसकी कार दीवार से जोरदार टकरा गई। इस भीषण हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कार भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।

मृतक जशनप्रीत सिंह का अंतिम संस्कार गांव ठीकरीवाल सरां में कर दिया गया। हादसे के बाद परिवार का रो-रोकर बुरा हाल था और पूरे गांव के लोग शोक व्यक्त करने के लिए उनके घर पहुंचे। दूसरी ओर, पुलिस अधिकारियों का कहना है कि परिवार की ओर से कोई कानूनी कार्रवाई नहीं करवाई गई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News