नशे की ओवरडोज से बेसुध नौजवान की video viral

punjabkesari.in Wednesday, Dec 18, 2019 - 10:34 AM (IST)

भवानीगढ़(विकास): राज्य में नशे का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। नशा किस तरह नौजवानों को अपनी गिरफ्त में ले रहा है इसका उदाहरण भवानीगढ़ क्षेत्र की सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियो से मिल रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद जहां पुलिस हरकत में आ गई है वहीं आम लोग पंजाब में नशे को खत्म करने के लिए कैप्टन सरकार द्वारा किए जा रहे बड़े-बड़े दावों पर भी सवाल उठा रहे हैं। वायरल वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि कड़ाके की ठंड में एक हृष्ट-पुष्ट नौजवान पूरी तरह से नशे में धुत होकर खेतों में गिरा पड़ा बुरी तरह से तड़प रहा है। वायरल वीडियो बड़े स्तर पर चर्चा का विषय बनी हुई है वहीं लोगों का कहना है कि जब शासन प्रशासन द्वारा मिलकर नशे के खात्मे के लिए सख्त कदम उठाए जा रहे हैं तो इस बीच नौजवानों के पास नशा कैसे और कहां से पहुंच रहा है, यह एक गंभीर जांच का विषय भी है। 

उधर, इस संबंध में पुलिस अधिकारी ए.एस.आई. जगतार सिंह पुलिस ने कहा कि मामला उनके ध्यान में आ चुका है। उन्होंने कहा कि वीडियो में नशे में धुत एक नौजवान खेतों में गिरा पड़ा है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह वीडियो थाना भवानीगढ़ के अधीन पड़ते क्षेत्र गांव राजपुरा मसानी की है। वीडियो के संबंध में पुलिस द्वारा और भी गंभीरता से जांच की जा रही है ताकि पता लग सके कि उक्त नौजवान नशा कहां से लाया था। पुलिस ने दावा किया कि क्षेत्र में नशा तस्करी के लिए बदनाम गांव में कड़ी नजर रखी जा रही है व समय-समय पर छापामारी भी की जा रही है। नशा तस्करों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।

Edited By

Sunita sarangal