जहाज में बैठने का आपका सपना भी होगा पूरा, इस पंजाबी ने की यह पहल (वीडियो)

punjabkesari.in Sunday, Jul 10, 2022 - 06:02 PM (IST)

अमृतसर (हरमीत सिंह): हवाई जहाज में सफर करना हर एक का सपना होता है। यह जहाज आम तौर पर हम सभी ने आसमान पर उड़ता देखा है परंतु अमृतसर के मानांवाला नजदीक गांव निज्जरपुरा के एक किसान ने राजस्थान से एक ऐसा असली जहाज खरीदा है जिसका कहना है कि वह इसमें रैस्टोरेंट बनाएगा। उसने बताया कि उसका सपना है कि इसमें वह एक बढ़िया रेस्टोरेंट बनाए। यहां टूरिस्ट प्लेस पर पिकनिक स्पॉट बनेगा, जो अमृतसर दाखिल होते समय हर एक के लिए आकर्षण का केंद्र बनेगा। 

इस जहाज में बीच में सारी असेसरी को असेंबल करने के बाद कुछ सीटों की जगह टेबल-कुर्सियां लगाई जाएंगी। इस जहाज को देखने के लिए लोग यहां आ रहे हैं और अपनी फोटो खींच रहे हैं। मेले जैसा दृश्य बना हुआ है। जहाज के मालिक का कहना है कि जो लोग जहाज में सैर नहीं कर सकते वह इसमें बैठकर खाना खाएंगे। उन्होंने कहा कि इसको राजस्थान से ट्रक-कंटेनर द्वारा लाने में काफी जद्दोजहद करनी पड़ी। इसको लाने में 25-30 दिन लगे। दीवाली तक इसक रेस्टोरेंट बनाने का उद्देश्य है। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

News Editor

Urmila