पाबंदीशुदा दवाई व नशीली गोलियों सहित युवक गिरफ्तार, जांच में जुटी पुलिस
punjabkesari.in Monday, Aug 04, 2025 - 05:55 PM (IST)

बरनाला (विवेक सिंधवानी, रवि) : थाना सिटी वन बरनाला की पुलिस पार्टी ने गश्त के दौरान नशीली दवाओं के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी दाना मंडी से बस स्टैंड बरनाला वाली सड़क पर हुई, जहां पुलिस पार्टी के पहुंचने पर एक युवक के व्यवहार ने संदेह पैदा किया। जब पुलिस पार्टी कपास मंडी साइड की तरफ से गुजर रही थी, तभी वहां दाईं ओर एक व्यक्ति पैदल आता हुआ दिखाई दिया। उसने पुलिस को देखते ही घबराकर पीछे मुड़ गया और अपनी लोअर की बाईं जेब से एक प्लास्टिक का लिफाफा निकालकर बाएं हाथ से फेंक दिया और गोदामों वाली साइड की तरफ भागने की कोशिश करने लगा।
पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उस व्यक्ति को काबू कर लिया। पूछताछ के दौरान आरोपी की पहचान लवप्रीत सिंह उर्फ लवी, पुत्र हाकम सिंह, निवासी रविदास मंदिर के पास, गांव खेड़ी कलां के रूप में हुई। आरोपी के पास से 120 प्रेगाबालिन कैप्सूल और 30 खुली नशीली गोलियां बरामद हुई हैं।
इस मामले के संबंध में थाना सिटी वन बरनाला में नशा निरोधक कानून के तहत मुकदमा नंबर दर्ज करके आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपी से नशीले पदार्थों के बारे में और जानकारी लेने के लिए पूछताछ चल रही है और यह भी खंगाला जा रहा है कि वह यह नशीली दवाएं कहां से लाता था और किसे बेचने की कोशिश कर रहा था।
इस मामले ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि नशा विरोधी जंग में बरनाला पुलिस पूरी ताकत से लगी हुई है और नशा तस्करों को कानूनी दायरे में लाया जा रहा है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि अगर किसी को भी अपने इलाके में नशे से संबंधित गतिविधियों के बारे में जानकारी हो तो वह तुरंत पुलिस को सूचित करे।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here