दोस्त का Birthday मना रहे युवक के साथ घटा दर्दनाक हादसा, हुआ कुछ ऐसा जो सोचा न था
punjabkesari.in Saturday, Dec 09, 2023 - 10:20 AM (IST)

डेराबस्सी : डेराबस्सी के एस.बी.पी. सोसायटी के फ्लैट की ऊपरी मंजिल से गिरकर संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान अनमोल बांसल (18) पुत्र दिनेश बांसल गली नंबर-5 गुलाबगढ़ रोड प्रीत नगर डेराबस्सी के रूप में हुई है। घटना के बाद मृतक के परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया। उनका आरोप है कि उनके बेटे को फ्लैट में बुला कर उसकी हत्या कर दी गई है। पुलिस ने शव को डेराबस्सी के सिविल अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार अनमोल 11वीं मंजिल पर रहने वाले अपने दोस्त के घर जन्मदिन की पार्टी में शामिल होने गया था, जहां अनमोल अपने दोस्तों के साथ फ्लैट की छत पर था कि अचानक वह नीचे गिर गया। साथी दोस्तों ने डेराबस्सी के सिविल अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। थाना प्रमुख अजितेश कौशल ने बताया कि मामले की सूचना मिलने पर उन्होने मौके पर जाकर जांच शुरु कर दी। अनमोल की मौत अचानक घटा हादसा है या हत्या, इस संबंध में फिलहाल जांच के बाद ही कुछ बताया जा सकता है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here