घर से निकलने से पहले जरूर पढ़ें यह खबर, इस हाईवे पर लगा है जाम

punjabkesari.in Tuesday, Mar 29, 2022 - 02:33 PM (IST)

संगरूरः सी.एम. भगवंत मान को लेकर नौजवानों में भारी रोष पाया जा रहा है क्योंकि जब चुनावों से पहले दिल्ली सी.एम. केजरीवाल मोहाली आए थे तो उस समय कुछ टीचरों ने टंकी पर चढ़ कर रोष प्रदर्शन किया था तो उस समय केजरीवाल ने टीचरों से बातचीत की थी और कहा था कि उनकी सरकार आने पर कोई भी टंकी टावर पर नहीं चढ़ेगा। इसी के चलते बेरोजगार नौजवानों ने सी.एम. भगवंत मान के आगे अपनी मांग रखी और जिस कारण नौजवानों को 28 मार्च को चंडीगढ़ बुलाया गया और वह वहां पहुंचे तो मान बिना उनसे बात किए ही चले गए जिस कारण गुस्से में आए नौजवानों ने संगरूर-लुधियाना नेशनल हाइवे जाम कर दिया और कुछ नौजवानों द्वारा आम आदमी पार्टी सरकार के खिलाफ टंकी पर चढ़ कर रोष प्रदर्शन किया गया। उन्होंने कहा कि सी.एम. मान पहले घर-घर जाकर मिलते थे परंतु अब उनके पास बात करने के लिए भी समय नहीं है। उन्होंने चुनावों से पहले बात की थी कि सरकार आने पर उनके मसले हल कर दिए जाएंगे।

यह भी पढ़ें : Video वायरल होने के बाद पंजाब पुलिस के 2 थानेदार गिरफ्तार, जानें पूरा मामला

आपको बता दें कि 2016 में पंजाब पुलिस भर्ती को लेकर पोस्टें निकाली गई थी। उस समय 7416 पदों पर भर्ती होनी थी परंतु यह मामला काफी समय तक लटकता रहा। कुछ नौजवानों की भर्ती प्रक्रिया पूरी होने के बाद वेरीफिकेशन भी की गई लेकिन उनकी ज्वाइनिंग नहीं हुई। इसी के चलते नौजवानों में काफी रोष पाया जा रहा है और उन्होंने चेतावनी भी दी यदि उनकी मांगें न मानी गई तो इस संघर्ष को और तेज किया जाएगा। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

News Editor

Urmila