दर्दनाक हादसा : कार व घोड़ा-ट्राला की टक्कर में युवक की मौत, 5 घायल
punjabkesari.in Wednesday, Nov 02, 2022 - 05:29 PM (IST)

मोगा (आजाद): गत देर रात्रि मोगा-बरनाला हाईवे पर स्थित गांव बुट्टर कलां के पैट्रोल पम्प के नजदीक इनोवा गाड़ी व घोड़ा-ट्राला के बीच हुई जबरदस्त टक्कर में एक युवक की मौत हो गई जबकि 5 घायल हो गए जिन्हें फरीदकोट व मोगा के अस्पतालों में दाखिल करवाया गया।
इस हादसे में इनोवा गाड़ी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे की जानकारी मिलने पर थाना बधनीकलां के सहायक थानेदार चमकौर सिंह पुलिस पार्टी सहित घटना स्थल पर पहुंचे और जांच के अलावा आसपास के लोगों से पूछताछ की। जानकारी के अनुसार मनप्रीत सिंह निवासी गांव भागीके, मनदीप सिंह, सतनाम सिंह व विजयपाल तीनों निवासी गांव घोलिया खुर्द, पवन सिंह व सोनी दोनों निवासी गांव रनियां सभी अपना सभ्याचारक ग्रुप चलाते हैं। वह जलालाबाद से एक बारात के साथ लुधियाना भंगड़ा प्रोग्राम पेश करने के बाद वापस घर को इनोवा में आ रहे थे।
इस दौरान जब वह गांव बुट्टर के पास पहुंचे तो सड़क बीच खड़े एक ट्रक को क्रॉस करने का प्रयास किया तो उसी समय एक घोड़ा-ट्राला जो धान लेकर जा रहा था, उसके साथ इनोवा की टक्कर हो गई। इस हादसे में मनप्रीत सिंह (24) निवासी गांव भागीके की मौत हो गई जबकि मनदीप सिंह, पवन सिंह, सतनाम सिंह, विजय पाल व सोनी गंभीर घायल हो गए जिन्हें एम्बुलेंस की सहायता से सिविल अस्पताल मोगा पहुंचाया गया।
2 की हालत गंभीर, मैडीकल कॉलेज फरीदकोट रैफर
जानकारी के अनुसार मनदीप सिंह व सोनी की हालत नाजुक होने के कारण उन्हें मैडीकल कॉलेज फरीदकोट रैफर किया गया। इस मामले की जांच कर रहे सहायक थानेदार चमकौर सिंह ने बताया कि मृतक व घायल युवकों के परिजनों के बयानों पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी और मनप्रीत सिंह के शव को सिविल अस्पताल मोगा से पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंपा जाएगा। पुलिस इस हादसे की जांच कर रही है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here