सड़क हादसा : टिप्पर ने मोटरसाइकिल सवार को मारी टक्कर, हुई दर्दनाक मौत
punjabkesari.in Tuesday, Jul 02, 2024 - 05:24 PM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2024_7image_13_19_386892306accident.jpg)
घग्गा : पातड़ां-पटियाला मेन रोड पर स्थित बूटा सिंह वाला चौक घग्गा के नजदीक टिप्पर की जोरदार टक्कर से मोटरसाइकिल सवार युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। सरबजीत सिंह पुत्र गुरबख्श सिंह निवासी गांव होतीपुर, थाना खनौरी, जिला संगरूर ने पुलिस को शिकायत दर्ज करवाते हुए बताया कि उसके चाचा का बेटा हरपाल सिंह उम्र 27/28 वर्ष पुत्र नरिंदर सिंह निवासी गांव होतीपुर अपने मोटरसाइकिल नंबर पीबी 13 एडी 8223 पर सवार होकर समाना से पातड़ां की ओर जा रहा था।
इस दौरान जब वह बूटा सिंह वाला चौक घग्गा के पास पहुंचे तो आगे से आ रहे एक टिप्पर नंबर आर.जे. 07 जी.ई. 1514 के ड्राइवर धर्मपाल निवासी फरीदकोट ने अपना टिप्पर तेज रफ्तार और लापरवाही से लाकर हरपाल सिंह के मोटरसाइकिल में मारा। हादसे में हरपाल सिंह की दर्दनाक मौत हो गई है। थाना घग्गा के इंचार्ज दर्शन सिंह ने बताया कि मुद्दई के बयानों पर कथित आरोपी धर्मपाल सिंह पुत्र जरनैल सिंह निवासी फरीदकोट के खिलाफ मुकदमा नंबर 63 दिनांक 30/6/2024 भारतीय दण्ड संहिता की धारा 279, 304-ए, 427 आई.पी.सी. के तहत केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here