नशे की ओवरडोज से युवक की मौत, 5 लोगों के खिलाफ दर्ज किया पर्चा
punjabkesari.in Saturday, Jul 22, 2023 - 04:01 PM (IST)

फिरोजपुर (मल्होत्रा): गांव मंझवाला में मेला देखने गए एक युवक की नशे की ओवरडोज से मौत हो गई। उसके परिवार वालों ने मृतक के दो दोस्तों और नशा बेचने वाले तीन अन्य लोगों के खिलाफ पर्चा दर्ज करवाया है। ए.एस.आई. दर्शन सिंह के अनुसार नसीब सिंह गांव आलेवाला ने बयान दिए हैं कि 20 जुलाई को उसके बेटे हरमनदीप सिंह को उसके दोस्त गुरजीत सिंह कद्दू और गुरदित्त सिंह बूटा बाईक पर बैठा कर गांव खच्चरवाला मेले में ले गए थे जो रात को वापिस नहीं लौटा।
शुक्रवार उन्होंने उसकी तलाश शुरू की तो हरमनदीप सिंह का शव गांव खच्चरवाला के बस स्टैंड में पड़ा मिला जिसके पास सरिंज पड़ी हुई थी। आसपास पूछताछ में पता चला कि उसके बेटे को उसके दोस्तों गुरजीत सिंह और गुरदित्त सिंह ने नशे की ओवरडोज दी है जिस कारण उसकी मौत हो गई। यह तीनों हेरोइन मल्लांवाला से मिठन, साहिल और बोबी से खरीद कर लाए थे। ए.एस.आई. ने बताया कि बयानों के आधार पर हरमनदीप सिंह को इंजैकशन देने वाले उसके दोनों दोस्तों और हेरोइन बेचने वाले उक्त तीनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है और अगली कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here