शतिर युवक ने 2 हजार के नोट के कलर प्रिंट निकलवा SBI बैंक में करवाए जमा, ऐसे आया काबू

punjabkesari.in Wednesday, Jun 10, 2020 - 02:09 PM (IST)

लुधियाना(ऋषि): 2 हजार के नोट के 15 कलर प्रिंट करवा टैगोर नगर में एसबीआई बैंक के बूछ पर लगी मशीन पर जाकर अपने अकाऊंट में जमा करवा ठगी करने वाले शातिर को डिवीजन नं.8 की पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जिसकी पहचान पवन कुमार (40) निवासी लक्ष्मी नगर के रूप में हुई है।

एसएचओ इंस्पैक्टर जरनैल सिंह के अनुसार पुलिस ने टैगोर नगर स्थित एसबीआई बैंक की ब्रांच के मैनेजर मनोज कुमार की शिकायत पर केस दर्ज किया है। पुलिस को दी शिकायत में मैनेजर ने बताया कि गत 17 मार्च को उक्त आरोपी एटीएम बूछ पर लगी मशीन पर गया और नकली नोट जमा करवाकर चला गया। 3 दिनों बाद मशीन खोलने पर 1 ही नंबर के 15 नोट देख दंग रह गए और पुलिस को शिकायत दी।

पुलिस के अनुसार फुटेज चैक करने पर उक्त आरोपी की पहचान की, आरोपी 12वीं पास है और कम्प्यूटर रिपेयर का काम करता है। पूछताछ दौरान आरोपी ने बताया कि वारदात से पहले वह नया कलर प्रिंटर लेकर आया था, उसी पर कलर फोटो स्टेट कर जाली नोट निकालकर जमा करवा दिए। रिमांड पर आरोपी से गहनता से पूछताछ की जाएगी ताकि पता चल सके कि पहले कितनी बार ऐसा कर चुका है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Recommended News

Related News