युवक को तेजधार हथियारों से किया घायल, 44 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

punjabkesari.in Monday, Jan 08, 2024 - 02:53 PM (IST)

फिरोजपुर: फिरोजपुर के गांव फारू वाला में एक युवक पर तलवारें और अन्य तेजधार हथियारों से हमला करने के आरोप में थाना ममदोट की पुलिस ने करीब 44 लोगों के खिलाफ आई.पी.सी. की अलग-अलग धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है और घायल युवक को श्री अमृतसर साहिब के एक निजी अस्पताल में उपचार के लिए दाखिल करवाया गया है।

यह जानकारी देते हुए ए.एस.आई. रामप्रकाश ने बताया कि शिकायतकर्ता मुद्दई संदीप सिंह पुत्र चरणपाल सिंह वासी गांव फारू वाला ने पुलिस को दिए बयानों में बताया है कि वह अपने ताए के बेटे बलजिंदर सिंह पुत्र महेंद्र सिंह जो गांव फारूक वाला के साथ खेलने के लिए गया हुआ था तो उसके दोस्त अभय राय सिंह ने फोन किया कि स्कूल की ग्राउंड में आ जा, तो वह स्कूल की ग्राउंड में खेलने के लिए चला गया जहां पर करमजीत सिंह, कुलविंदर सिंह, संदीप सिंह वासी गांव फारू वाला, सुखा बल्ली, रमन सिंह और मनजीत सिंह वासी गजनी वाला, जशन सिंह गांव राजा राय, परमजीत सिंह गांव खुंदड हिठाड और करीब 35/36 अज्ञात व्यक्तियों ने तेजधार हथियार तलवारें, कापे और मोटरसाइकिल की गरारियां हाथों में पकड़ी हुई थीं, जिन्होंने तेजधार हथियारों के साथ उस पर हमला कर दिया जिससे वह बुरी तरह से घायल हो गया।

ए.एस.आई. राम प्रकाश ने बताया कि इस मुकद्दमे में नामजद आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस द्वारा कार्रवाई की जा रही है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here 

Content Editor

Neetu Bala