टांडा फाटक पर ट्रेन की चपेट में आकर युवक की मौत

punjabkesari.in Sunday, Jul 22, 2018 - 09:52 PM (IST)

जालंधर(गुलशन): रविवार सुबह टांडा फाटक पर ट्रेन की चपेट में आकर एक युवक की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक मृतक रेल लाइनें पार कर रहा था और दूसरी तरफ से सचखंड एक्सप्रेस ट्रेन आ रही थी। ट्रेन के ड्राइवर ने हौरन बजाते हुए इमरजेंसी ब्रेक भी लगाई। 

इस दौरान युवक ने भी रेल लाइनों से हटने की कोशिश की लेकिन ट्रेन की स्पीड ज्यादा होने की वजह से वह आनन फानन में ट्रेन के साथ टकरा गया।  ट्रेन से टकराकर वह दूसरी लाइन के साइड में जा गिरा। सिर पर गहरी चोट लगने की वजह से घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई।

सूचना मिलने पर जीआरपी के एएसआई हीरा सिंह मौके पर पहुंचे और शव को अपने कजे में लिया।  हीरा सिंह ने बताया कि मृतक की उम्र 20-25 साल है उसके पास से कोई भी आई डी प्रूफ नहीं मिला जिससे उसकी पहचान हो सके। पुलिस ने फिलहाल शव को 72 घंटे के लिए सिविल अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है। 

 

Des raj