इंजन के आगे खड़े होकर युवक ने दी जान, ड्राइवर के हॉर्न बजाने के बाद भी नहीं हटा

punjabkesari.in Tuesday, Aug 04, 2020 - 11:18 AM (IST)

डेराबस्सी (गुरप्रीत): अम्बाला-कालका रेल मार्ग पर मुबारिकपुर रेलवे ब्रिज के निकट एक युवक ने रेल के इंजन के आगे खड़े होकर उसके नीचे आकर जान दे दी। इंजन चालक ने कई बार हॉर्न बजाया, लेकिन वह नहीं हटा। मृतक की पहचान सौरव (25) पुत्र सुभाष निवासी हरमिलाप नगर, बलटाना (जीरकपुर) के तौर पर हुई।

रेलवे चौकी इंचार्ज ए.एस.आई. राजिंदर सिंह ने बताया कि हादसे की सूचना रविवार रात करीब 11 बजे मिली। उन्होंने बताया कि अम्बाला से एक इलैक्ट्रिक इंजन चंडीगढ़ की ओर जा रहा था। इस बीच एक युवक अचानक इंजन को देख ट्रैक के बीचों-बीच खड़ा हो गया। इंजन ड्राइवर संजीव कुमार के मुताबिक उन्होंने युवक को देख कई बार हॉर्न बजाए और उसे हटाने के लिए चिल्लाए भी, लेकिन वह दोनों हाथ ऊपर कर रेल ट्रैक पर खड़ा रहा और इंजन की चपेट में आ गया।

टक्कर इतनी जोरदार थी कि वह ट्रैक से काफी दूर जाकर गिरा। इस हादसे में उसकी बाजू और छाती बुरी तरह डैमेज होने से मौत गई। युवक के जेब में रखा उसका मोबाइल भी डैमेज हो गया था। किसी तरह नंबर ट्रेस कर उसकी शिनाख्त की गई। 

Vatika