अमृतसर के युवक ने बाइडेन को अलग ही अंदाज में दी जीत की बधाई (तस्वीरें)

punjabkesari.in Sunday, Nov 08, 2020 - 09:54 PM (IST)

अमृतसर (सुमित): जो बाइडेन अमरीका के 46वें राष्ट्रपति चुने गए हैं, वही उनकी जीत के बाद देश और दुनिया भर में उनको बधाई दीं जा रही हैं। इसी तरह अमृतसर के एक आर्टिस्ट जगजीत सिंह रूबल ने अपने अंदाज में उनको बधाई दी है। जगजीत सिंह ने अमरीका के सभी 46 राष्ट्रपतियों की तस्वीरें लगा कर एक पेंटिंग तैयार की है। उन्होंने बाइडेन को बधाई का संदेश देते हुए उनकी जो तस्वीर बनाई है, वो अपने आप में अलग ही पहचान दिखाती है।

अमरीका का झंडा लगा दिया अलग संदेश
इसके साथ ही जगजीत ने अमरीका के राष्ट्रपतियों की इस तस्वीर में एक अमरीका का झंडा भी लगाया गया है। इस झंडे का मकसद है कि अमरीका आगे बढ़ता रहे। इस आर्टिस्ट ने अपनी कला के माध्यम से एक बधाई का संदेश भी दिया है कि अमेरिका तरक्की करे और भारत के साथ बढ़िया संबंध रहे। बीते कुछ समय में कोरोना वायरस को लेकर ट्रम्प की तरफ से चीन पर हमला किया जाता था परन्तु अब क्योंकि जो बाइडेन आर्थिक दृष्टि की अपेक्षा अमेरिका को कितना आगे लेकर जाते हैं यह देखने वाली बात होगी।

व्हाइट हाउस में इस तस्वीर को लगाने की जताई इच्छा
जगजीत ने कहा कि वह अपनी तरफ से बनाई गई यह अमेरिकी राष्ट्रपतियों की इस पेंटिंग को व्हाइट हाउस में लगाना चाहते हैं। उसने इच्छा ज़ाहिर करते हुए कहा कि वह व्हाइट हाउस में जाकर एग्जीबिशन लगाना चाहते हैं।

उन्होंने कहा कि इस पेंटिंग को बनाने के लिए 4 महीने का समय लगा है। वह अमेरिकी सभ्याचार और हॉलीवुड स्टार्स की भी पेंटिंग बना रहे हैं। इससे पहले वह बॉलीवुड स्टार्स की भी पेंटिंग बना चुके हैं।

Tania pathak