800 किलोमीटर पैदल चल कर अपने गांव पहुंचा युवक निकला कोरोना पॉजिटिव

punjabkesari.in Thursday, May 14, 2020 - 11:19 AM (IST)

रूपनगर(विजय शर्मा): रूपनगर में एक मज़दूर का पॉजिटिव मामला सामने आया है, जो करीब 800 किलोमीटर काहनपुर से पैदल चल कर रूपनगर अपने पिता के पास आया था। इसके साथ ही जिले में एक्टिव पॉजिटिव कोरोना मरीज़ों की संख्या 55 हो गई है। रूपनगर शहर का एक 22 वर्षीय युवक काहनपुर (यू. पी.) में अपनी रोज़ी रोटी कमाने के लिए गया हुआ था और वहां मज़दूरी का काम करता था। परंतु अचानक लॉकडाउन होने के कारण उसका रोज़गार समाप्त हो गया। जिस कारण मजबूरन उसे वहां से पैदल चलना पड़ा और अपने पिता के पास रूपनगर आ गया। डिप्टी कमिशनर सोनाली गिरी ने बताया कि वह अपने घर नहीं गया और केवल अपने पिता को ही मिला है। इसके बाद वह फ्लू सैंटर में चला गया जहां उसको कोरोना संक्रमित पाया गया। जिसको अब रूपनगर अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है। किसी से कोई संपर्क में न आने के कारण रूपनगर शहर में उसका रिहायशी क्षेत्र सील नही किया है। 

 

Edited By

Tania pathak