पंजाब में दिल दहला देने वाली वारदात, घर में घुस गोलियों से भूना युवक

punjabkesari.in Thursday, Feb 20, 2025 - 11:47 AM (IST)

मोगा : जिले के गांव कपूरे में स्विफ्ट कार सवार दो व्यक्तियों ने एक घर में घुसकर अंधाधुंध फायरिंग कर दी। इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि गोलियां लगने से एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। जानकारी देते हुए घायल हरमनदीप कौर (37) ने बताया कि वह घर पर काम कर रही थी, तभी स्विफ्ट कार में सवार दो युवक आए और उसके पति के बारे में पूछने लगे। जब उसने कहा कि वह घर पर नहीं है, तो उन्होंने हथियार निकाल लिए और फायरिंग कर दी।

उसने बताया कि गोलियां उनके पास काम करते सिरी राज कुमार बिट्टू (30) को लगी और वह जमीन पर गिर गया। इस दौरान उन्होंने दरवाजा बंद किया तो दरवाजे के बीच से गोली आकर उसके लगी जिस कारण वह घायल हो गई।  पीड़ित परिवार ने कहा कि आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर सजा दी जाए। वहीं पुलिस का कहना है कि मामले की गहराई से जांच की जा रही है।  

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Related News