युवक ने दिखाई सतर्कता, लाखों रुपए की ठगी होने से हुआ बचाव

punjabkesari.in Wednesday, Dec 25, 2019 - 10:27 AM (IST)

होशियारपुर(अश्विनी): एक युवक की सतर्कता के चलते ठगों द्वारा उसके खाते से 4,34,190 रुपए की राशि उड़ाए जाने से बच गई। दसूहा के निकटवर्ती गांव रल्हन के युवा व्यवसायी राजेश दत्ता पुत्र विजय कुमार दत्ता ने पंजाब केसरी को बताया कि कुछ दिन पूर्व उनके फोन पर मैसेज आया कि डीयर पे.टी.एम. कस्टमर यूअर के.वाई.सी. हैज वीन सस्पैडैंड वाई पे.टी.एम. ऑफिस कॉल 9382100943 इमीजिएटली अदर वाइज यूअर अकाऊंट विल बी ब्लॉक्ड विद इन 24 आवर्ज। 

राजेश दत्ता ने बताया उन्होंने तत्काल इस संबंधी अपने पिता सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारी विजय दत्ता को बताया। थोड़ी देर के पश्चात उनके फोन पर फिर कॉल आई जिसमें यह बात दोहराई गई व कहा गया कि वह अपने मोबाइल में क्विक सपोर्ट डाऊनलोड करवा लें ताकि उनकी पे.टी.एम. सेवा चलती रहे। राजेश दत्ता ने अपने पिता के इशारे पर फोन कॉल होल्ड पर रख कर तत्काल अपने बैंक को इस संबंधी सूचित किया व फौरी तौर पर खाता सीज करवा दिया। खाता सीज होने से उनके खाते से 4,34,190 रुपए की राशि उड़ाए जाने से बच गई। 

विजय दत्ता जो जिला पुलिस मुख्यालय में कुछ वर्ष पूर्व सिक्योरिटी ब्रांच के प्रभारी पद से सेवानिवृत्त हुए ने बताया कि जांच-पड़ताल के पश्चात जिस नंबर से फोन आया वह पश्चिम बंगाल का पाया गया। उन्होंने लोगों को सलाह दी कि पे.टी.एम. के.वाई.सी. जानकारी मांगने वाली कॉल आने पर तत्काल अपने बैंकर्ज को सूचित करके खाते सीज करवाएं इससे से ही उनकी धन राशि सुरक्षित रह सकेगी।

Edited By

Sunita sarangal