ऊंची आवाज में गाने लगाने को लेकर युवकों ने की फायरिंग, मामला दर्ज

punjabkesari.in Tuesday, May 03, 2022 - 05:43 PM (IST)

मोगा (आजाद) : ऊंची आवाज में गाने चलाने से रोकने के पर फायरिंग होने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार स्मालसर थाना क्षेत्र के वेरोके में ट्रैक्टर पर ऊंची आवाज में गाने लगाने को लेकर कुछ हथियारबंद व्यक्तियों ने तेज सिंह के घर के सामने आकर गाली गलौज व हवा में फायरिंग  के अलावा गेट की भी तोड़फोड़ की है। इस संबंध में पुलिस द्वारा विक्रमजीत सिंह उर्फ ​​काला, सुखचैन सिंह उर्फ ​​राजू, गुरभेज सिंह, बलकार सिंह, बलविंदर सिंह, जीत सिंह, हरमन सिंह, कुलविंदर सिंह, गुरजीत सिंह सभी के खिलाफ हवाई फायरिंग करने तथा अन्य धाराएं समलसर थाना क्षेत्र में मामला दर्ज कर लिया गया है।

मामले की जांच कर रहे सहायक पुलिस अधीक्षक सुखमंदतर सिंह ने बताया कि पुलिस में दर्ज कराई गई। शिकायत में तेजा सिंह आरोपी विक्रमजीत सिंह आदि के घर ट्रैक्टर पर जोर से डेक लगाकर गुजरता था। जिस पर वे मुझसे झगड़ने लगे, कल सभी हमलावर हथियारों से लैस मोटरसाइकिलों पर उनके घर आए और गेट तोड़ने के अलावा मारपीट और धमकाने लगे। जब मैंने उन्हें रोकने की कोशिश की तो उन्होंने हवा में 4-5 गोलियां भी चलाईं, जिस पर उनके घर का गेट खोलने पर आरोपी भाग गए। जांच अधिकारी ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी लंबित है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


 

News Editor

Kamini