युवराज सिंह को हाईकोर्ट से राहत, इस केस में कार्रवाई पर लगाई रोक

punjabkesari.in Friday, Feb 26, 2021 - 09:59 AM (IST)

चंडीगढ़(रमेश हांडा): हरियाणा के हांसी में क्रिकेटर युवराज सिंह के खिलाफ एस.सी./एस.टी. एक्ट के तहत दर्ज मामले में पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट ने हरियाणा पुलिस द्वारा कार्रवाई पर रोक लगा दी है और सरकार को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।

यह भी पढ़ें: होटल में चल रहे रैकेट का पुलिस ने किया भंडाफोड़, 8 महिलाएं और 4 व्यक्ति काबू

मामला दर्ज होने के बाद युवराज सिंह हाईकोर्ट पहुंच गए थे। उन्होंने उनके खिलाफ दर्ज एफ.आई.आर. को रद्द करने और गिरफ्तारी पर रोक लगाने की मांग की थी। युवराज सिंह के खिलाफ हांसी के दलित अधिकार कार्यकर्ता रजत ने पुलिस अधीक्षक को शिकायत दी थी। इसमें युवराज सिंह और रोहित शर्मा के बीच सोशल मीडिया पर हुई बातचीत का जिक्र किया गया था, जिसमें युवराज सिंह ने अनुसूचित जाति पर अपमानजनक टिप्पणी की थी। वहीं, युवराज सिंह ने याचिका में कहा कि उन्होंने किसी समुदाय विशेष पर किसी प्रकार की आपत्तिजनक टिप्पणी नहीं की है।

पंजाब और अपने शहर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Sunita sarangal