Zomato कंपनी के बैग की आड़ में 'मौत' सप्लाई करता था युवक, सच्चाई जान पुलिस के भी उड़े होश

punjabkesari.in Saturday, Oct 26, 2019 - 09:22 AM (IST)

बठिंडा(विजय): अक्सर विवादों में रहने वाली जोमैटो (Zomato) कंपनी एक बार फिर से सुर्खियों में आ गई है। दरअसल, पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है जो खाना डिलीवर करने की बजाए जोमैटो के बैग में नशा सप्लाई करता था।

 

जानकारी के अनुसार स्पैशल टास्क फोर्स के ए.आई.जी. तेजिंद्र सिंह मौड़ की अगुवाई में फोर्स के इंचार्ज थानेदार सुरजीत सिंह को सूचना मिली थी कि आरोपी हरप्रीत सिंह उर्फ  सिमरन निवासी जनता नगर, जो काफी लंबे समय से नशीली दवाइयों का कारोबार करता है और मोहल्ले में मोबाइल फोन रिपेयर की दुकान चला रहा है। इसके साथ ही वह दुकान की आड़ में नशा बेचता है और जोमैटो के बैग में नशा सप्लाई करने जाता है ताकि किसी को कोई शक न हो। पुलिस ने सूचना के आधार पर छापामारी कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया व उससे साढ़े 14 हजार नशीली गोलियां बरामद कीं।

आरोपी को अदालत में किया जाएगा पेश
पुलिस अधिकारियों साथ ही पुलिस ने जोमैटो का बैग भी बरामद कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ  थाना कैनाल कालोनी में एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है। अधिकारियों ने बताया कि आरोपी को अदालत में पेश करके उसे रिमांड पर लिया जाएगा ताकि नशे की पूरी सप्लाई लाइन के बारे में पता लगाया जा सके।


मुक्तसर से लाता था नशीली दवाइयां
पुलिस द्वारा की गई प्राथमिक पूछताछ के दौरान आरोपी हरप्रीत सिंह ने बताया कि वह पिछले करीब एक साल से नशे का कारोबार कर रहा है। उसने बताया कि वह मुक्तसर से एक व्यक्ति पप्पू से नशीली गोलियां लेकर आता था। उसने बताया कि उसे पप्पू के बारे में और अधिक जानकारी नहीं है। उसने बताया कि पप्पू के पास एक सफेद रंग की कार है। उससे की गई पूछताछ के आधार पर पुलिस द्वारा नशा सप्लाई करने वाले पप्पू के बारे भी सुराग लगाया जा रहा है।

Vatika