जोनल लाइसेंसिंग अथॉरिटी होशियारपुर की टीम इन मैडीकल स्टोरों को भेजे नोटिस

punjabkesari.in Saturday, Jul 07, 2018 - 06:54 PM (IST)

नवांशहर (त्रिपाठी):मिशन तंदरुस्त पंजाब तहत आज नवांशहर, बलाचौर तथा काठगढ़ में ड्रग इंस्पैक्टर ने मैडीकल स्टोरों की औचक जांच की। इसमें न्यू भूंबला मैडीकल हाल भद्दी रोड बलाचौर तथा दुग्गल मैडीकल स्टोर काठगढ़ को ड्रग तथा कास्मैटिक्स एक्ट की उल्लंघना के दोषी पाए जाने तथा अधूरे रिकार्ड के चलते कार्रवाई के लिए उच्च अधिकारियों को लिखा। 

सिविल सर्जन डा. गुरिन्दर कौर चावला ने बताया कि उक्त चैकिंग आज सुबह 7 बजे शुरू की गई थी, जिस दौरान नवांशहर में  के.के.मैडीकल हाल, पुरी मैडीकल हाल, बलाचौर में न्यू भूंबला मैडीकल स्टोर, सोनी मैडीकल स्टोर तथा काठगढ़ में दुग्गल मैडीकल स्टोर व रायो मैडीकल स्टोर की चैकिंग की गई। 

ड्रग इंस्पैक्टर ने बताया कि मिशन तंदरुस्त पंजाब तहत की गई चैकिंग दौरान जोनल लाइसैसिंग अथारिटी होशियारपुर की ओर से आधी दर्जन मैडीकल स्टोरों को नोटिस जारी किए गए हैं। सिविल सर्जन ने बताया कि मैडीकल स्टोरों को ड्रग व कास्मैटिक एक्ट की पूर्ण तौर पर पालना करने के आदेश दिए गए हैं। यदि कोई स्टोर इस एक्ट की उल्लंघना करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई को अमल में लाया जाएगा। 

 

Punjab Kesari