विभिन्न मामलों में 1032 बोतलें देसी शराब बरामद

punjabkesari.in Wednesday, Oct 31, 2018 - 03:57 PM (IST)

संगरूर (विवेक सिंधवानी,गोयल): जिला संगरूर पुलिस ने विभिन्न मामलों में 1032 बोतलें देसी शराब बरामद करते हुए 3 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है जबकि 2 व्यक्ति मौके पर फरार होने में कामयाब हो गए। जानकारी देते हुए एस.एस.पी संगरूर डा. संदीप गर्ग ने बताया कि थाना सदर अहमदगढ़ के हवलदार कुलविंदर सिंह ने गश्त दौरान पुलिस पार्टी सहित बाहद गांव कुप्प कलां से गांव भोगीवाल के रास्ते रियान काॅलेज वाली लिंक रोड पर आरोपी मलकीत सिंह वासी भोगीवाल को 12 बोतलें देसी शराब हरियाणा सहित गिरफ्तार किया। 

थाना अमरगढ़ के सहायक थानेदार कुलविंदर सिंह ने गश्त दौरान पुलिस पार्टी सहित बाहद गांव भुल्लरां से आरोपी आशूतोष वासी जीरकपुर को 732 बोतलें (61 डिब्बे) शराब व नंबरी गाड़ी सहित गिरफ्तार किया। थाना धर्मगढ़ के हवलदार जगदेव सिंह ने गश्त दौरान पुलिस पार्टी सहित गांव रतनगढ़ पाटियावाली से आरोपियान हरप्रीत सिंह और गुरप्रीत सिंह वासीयान धर्मगढ़ के नंबरी मोटरसाईकिल पर रखे थैले में से 48 बोतलें देसी शराब हरियाणा बरामद करते हुए आरोपी हरप्रीत सिह को गिरफ्तार किया जबकि गुरप्रीत सिंह मौके से फरार हो गया। 

थाना लहरा के सहायक थानेदार बिल्लू सिंह गश्त दौरान पुलिस पार्टी सहित पुल नहर लहरा मौजूद थे तो सुबह करीब 11.45 बजे मुखबर खास ने सूचना दी कि आरोपी गुरविंदर सिंह वासी खोखर कलां अपनी नंबरी गाड़ी में जाखल की तरफ से हरियाणा से शराब लेकर खोखर कलां की तरफ आएगा। पुलिस ने सूचना के आधार पर उक्त नंबरी कार को काबू करते हुए 240 बोतलें देसी शराब हरियाणा बरामद की जबकि उक्त आरोपी मौके से फरार हो गया।

Mohit