नशीली गोलियों के साथ 2 गिरफ्तार, तस्कर सहित 3 पर केस दर्ज
punjabkesari.in Monday, Sep 30, 2024 - 05:47 PM (IST)

भवानीगढ़ (कांसल) : थाना सदर संगरूर की पुलिस द्वारा 2 व्यक्तियों को 400 नशीली गोलियां सहित गिरफ्तार कर इन दोनों के अलावा नशीली गोलियां सप्लाई करने वाले एक और शख्स के खिलाफ भी मामला दर्ज करने का समाचार प्राप्त हुआ। इस संबंध में थाना सदर संगरूर के सब-इंस्पैक्टर कश्मीर सिंह ने बताया कि जब वह अपनी पुलिस पार्टी के साथ गश्त के दौरान मुख्य सड़क से गांव खुराना की ओर मुड़ने लगे तो उन्होंने यहां बस स्टैंड पर 2 युवकों को संदिग्ध हालत में बैठे देखा। जब पुलिस पार्टी ने शक के आधार पर इन दोनों की तलाशी ली तो इनके पास से पुलिस पार्टी को 400 नशीली गोलियां बरामद हुईं।
एक युवक की पहचान सतगुर सिंह उर्फ बंटी पुत्र बुद्ध राम निवासी गांव झनेड़ी और दूसरे युवक की पहचान हरविंदर सिंह उर्फ घुग्गा पुत्र केवल सिंह निवासी गांव भिंडरा के रूप में हुई। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया और दोनों के खिलाफ नशा निरोधक अधिनियम एन.डी.पी.एस. एक्ट की धारा के तहत मामला दर्ज किया गया।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here