संगरूरः बालद कलां में 5 एकड़ भूमि में स्थापित होगा आधुनिक तहसील काम्पलैक्स

punjabkesari.in Sunday, Aug 12, 2018 - 10:01 AM (IST)

संगरूर (सिंधवानी, यादविन्द्र): डी.सी. घनश्याम थोरी ने आज भवानीगढ़ व बालद  कलां का दौरा करके विभिन्न विकास कार्यों का जायजा लिया।  इस मौके पर उन्होंने बताया कि यहां सिंचाई विभाग की खाली पड़ी जमीन में नया आधुनिक तहसील कम्प्लैकस का निर्माण करने की योजना है। लगभग 5 एकड़ भूमी में तहसील कम्प्लैक्स का निर्माण सबंधी प्रस्ताव पास हो चुका है।

इससे पहले डी.सी. ने खेल स्टेडियम भवानीगढ़ का दौरा किया व खेल स्टेडियम के  काया कल्प को लेकर किए जाने वाले यत्नों बारे अधिकारियों से जायजा लिया। उन्होंने कहा कि खेल मैदान में सिंप्रकलर लगाए जाएंगे व नए ट्रैक की योजना भी अमल में लाई जाएगी। उन्होंने अस्थायी तौर पर चल रहे एस.डी.एम. दफ्तर व तहसील काम्पलैक्स का जायजा लेते हुए वहां उपलब्ध सुविधाओं बारे बातचीत की। इस मौके पर अमरेन्द्र सिंह, योगराज, मनजीत सिंह, मनमोहन सिंह आदि हाजिर थे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News