ढींडसा गुट के अकाली दल के साथ मिलने से अकाली नेता बागोबाग

punjabkesari.in Wednesday, Mar 06, 2024 - 02:45 PM (IST)

शेरपुर (अनीश) : शिरोमणि अकाली दल ही असल में पंजाबियों की वारिस और पहरेदार पार्टी है। पंजाबियों की मां पार्टी शिरोमणि अकाली दल में शिरोमणि अकाली दल संयुक्त का मिलना पंजाब के बेहतर सुनहरे भविष्य के लिए आशा की किरण साबित होगा। इन शब्दों का प्रकटावा करते हुए शिरोमणि अकाली दल जिला संगरूर के महासचिव मास्टर हरबंस सिंह शेरपुर, जिला सचिव जसविंदर सिंह दीदारगढ़, अकाली नेता गुरजीत सिंह ईसापुर ने कहा कि सुखदेव सिंह ढींडसा द्वारा अपनी पार्टी के शिरोमणि अकाली दल में विलय से अब एक विधान, एक प्रधान और एक निशान के नेतृत्व में अकाली दल बहुत ही शक्तिशाली होगा।

यह भी पढ़ें: Breaking : MP रवनीत बिट्टू सहित इन कांग्रेसी नेताओं को Court से बड़ी राहत 

उन्होंने इस विलय के लिए पार्टी अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल और सुखदेव सिंह ढींडसा समेत पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और वर्करों को बधाई देते हुए कहा कि पंजाबियों की वारिस पार्टी शिरोमणि अकाली दल से पंजाब के लोगों की आशाओं और उमंगों को बूर पड़ेगा। नेताओं ने दावा किया कि शिरोमणि अकाली दल लोकसभा हलका संगरूर सहित पंजाब की सभी 13 सीटों पर जीत हासिल करेगा।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 

News Editor

Urmila