सावधान! शातिर ठगों के जाल में फंस न जाएं कहीं आप, जरूर पढ़ें ये खबर

punjabkesari.in Monday, Apr 22, 2024 - 11:32 AM (IST)

बरनाला: आजकल शातिर ठग लोगों को ठगने के लिए नए-नए हथकंडे अपनाते हैं। ऐसा ही एक मामला बरनाला से सामने आया है, जहां व्हाट्सएप ग्रुप के जरिए ट्रेडिंग सिखाने का झांसा देकर एक शख्स से 75 लाख रुपये की ठगी कर ली गई।

जानकारी देते एस.एस.पी. बरनाला संदीप मलिक ने बताया कि अमनदीप पाल पुत्र अमृतपाल निवासी बरनाला ने पुलिस स्टेशन सिटी वन बरनाला में बयान दर्ज कराया कि दिसंबर 2023 में वह फेसबुक के माध्यम से 'ट्रेडिंग स्कीम' व्हाट्सएप ग्रुप में शामिल हुआ था, जिसमें ऑनलाइन ट्रेडिंग सिखाई जाती है। उन्होंने आगे कहा कि 30-40 दिनों के बाद समूह के सदस्यों ने एक रिटेल ऐप डाउनलोड की जिसमें उन्हें इंस्टीट्यूशनल ट्रेडिंग करने के लिए कहा गया, जिसमें उन्होंने अलग-अलग खातों में उससे पैसे जमा करवा लिए।

कुछ दिन बाद जब उसने अपनी बकाया रकम वापस मांगी तो उसने अमनदीप से और पैसों की मांग की। अब तक वह उनके विभिन्न खातों में 75 लाख रुपये भेज चुका है। अब जब वे और पैसे मांगने लगे तो अमनदीप ने पुलिस से संपर्क किया और धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

News Editor

Urmila