Whatsapp Call उठाने से पहले सावधान! चक्करों में पड़ा कमीशन एजेंट...

punjabkesari.in Wednesday, Nov 29, 2023 - 04:47 PM (IST)

संगरूर : शातिर ठग इन दिनों नए-नए तरीकों से भोले-भाले लोगों को अपनी ठगी का शिकार बना रहे हैं। शहर में ऑनलाइन ठगी का एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसमें ठग ने अनाज मंडी के एक कमीशन एजेंट से 5 लाख रुपए की ठगी कर ली। शिकायत मिलने पर पुलिस ने धोखाधड़ी करने वाले अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। मामले को लेकर स्थानीय पुलिस को दी शिकायत में भवानीगढ़ निवासी आढ़ती अशोक कुमार ने बताया कि करीब 5 महीने पहले 22 जून को उसके मोबाइल फोन पर व्हाट्सएप पर एक मोबाइल नंबर से सामान्य कॉल आई। जिस पर कॉल करने वाले ने कहा कि वह कंवलजीत बोल रहा है।

अशोक कुमार के मुताबिक कंवलजीत नाम का शख्स पहले उनका किसान ग्राहक भी था। शिकायतकर्ता ने कहा कि फोन करने वाले ने उसे खाते में 5 लाख रुपए जमा करवाने के लिए कहा और उस व्यक्ति ने उसे अपनी बातों में उलझा लिया। इसके बाद शिकायतकर्ता अशोक कुमार ने फोन करने वाले को अपना किसान ग्राहक कंवलजीत समझ लिया और अपने अकाउंटेंट के माध्यम से 5 लाख रुपए उसके खाते में जमा करा दिए गए। बाद में जांच करने पर कमीशन एजेंट को पता चला कि वह ऑनलाइन धोखाधड़ी का शिकार हो गया है। उधर, पीड़ित की शिकायत पर थाना भवानीगढ़ पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

News Editor

Kamini