मामला संगरूर स्पैशल के दौरान गेहूं की बोरियों में तूड़ा/फूस मिलाकर भेजने का, DC ने दिया ये आदेश

punjabkesari.in Saturday, Apr 27, 2024 - 12:46 PM (IST)

संगरूर: संगरूर स्पैशल के दौरान गेहूं की बोरियों में तूड़ा/फूस मिलाकर भेजने के मामले में डिप्टी कमिश्नर जतिंदर जोरवाल ने जिला मंडी अधिकारी संगरूर को जसराव ट्रेडिंग कंपनी संगरूर का लाइसैस तुरंत रद्द कर कानूनी कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। 

डिप्टी कमिश्नर द्वारा जिला मंडी अधिकारी को जारी आदेश में दर्ज किया गया है कि सोशल मीडिया के माध्यम से उनके ध्यान में आया कि 24 अप्रैल 2024 को संगरूर स्पैशल के दौरान गेहूं की बोरियों में तूड़ा/फूस मिलाकर भेजा जा रहा है। इस गंभीर मामले की जांच के लिए उपायुक्त द्वारा 24 अप्रैल को एक जांच कमेटी का गठन किया गया था और जांच कमेटी ने अगले दिन 25 अप्रैल को जांच रिपोर्ट उपायुक्त को सौंप दी थी।

इस जांच रिपोर्ट के मद्देनजर यह परिणाम सामने आया कि सीधे डिलीवरी के दौरान ट्रक में फूस वाले गेहूं और अमानक वजन की बोरियां आढ़तियों की सहमति के बिना नहीं भेजी जातीं। जांच रिपोर्ट के आधार पर उपायुक्त ने जिला मंडी अधिकारी को जसराव ट्रेडिंग कंपनी संगरूर (एस.एन.जी./एस.जी.आर./103) का लाइसैंस तुरंत रद्द करने और तुरंत उचित कानूनी कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

News Editor

Urmila