डिप्टी कमिश्नर ने माल विभाग के अधिकारियों को दिए ये निर्देश

punjabkesari.in Wednesday, Nov 20, 2024 - 06:05 PM (IST)

संगरूर (विवेक सिंधवानी): डिप्टी कमिश्नर संगरूर संदीप ऋषि ने आज जिला प्रशासनिक परिसर में माल विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। इस दौरान उन्होंने नागरिकों को विभाग से संबंधित सेवाएं तेज और कुशलता से प्रदान करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि लोगों के कीमती समय की बचत और विभागों में अनावश्यक परेशानी से बचाने के लिए अधिकारियों को सक्रिय भूमिका निभानी चाहिए।

डिप्टी कमिश्नर ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि तहसीलों में काम करवाने आने वाले नागरिकों की सुविधा का विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने कहा कि वहां साफ पीने के पानी, उचित बैठने की व्यवस्था और स्वच्छता का ध्यान रखना अनिवार्य है। डिप्टी कमिश्नर ने सभी एस.डी.एम. को निर्देश दिया कि वे विभागीय जांच के लंबित मामलों को जल्द निपटाने का आश्वासन दें। बैठक के दौरान उन्होंने इंतकाल, कोर्ट केस, वार्षिक स्टांप ड्यूटी आदि मामलों की स्थिति का विस्तृत जायजा लिया। उन्होंने तहसीलदारों और नायब तहसीलदारों को संबंधित विभागीय अधिकारियों के साथ समन्वय करके अधिक से अधिक रिकवरी मामलों को खत्म करने के निर्देश दिए।

संदीप ऋषि ने कहा कि सभी लंबित मामलों को समयबद्ध तरीके से निपटाने के लिए एक विशेष अभियान चलाया जाए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि पंजाब सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार सभी कार्य समय पर पूरे किए जाएं। बैठक में अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर (जनरल) अमित बैंबी, उपमंडल मैजिस्ट्रेट संगरूर चरणजोत सिंह वालिया, उपमंडल मैजिस्ट्रेट सुनाम प्रमोद सिंगला, उपमंडल मैजिस्ट्रेट भवानीगढ़ रविंदर बांसल, उपमंडल मैजिस्ट्रेट लहरा सूबा सिंह, उपमंडल मैजिस्ट्रेट दिड़बा राजेश शर्मा और उपमंडल मैजिस्ट्रेट धूरी विकास हीरा सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila