विशेष नाकाबंदी कर रात समय संदिग्ध वाहनों की चैकिंग की

punjabkesari.in Monday, Dec 03, 2018 - 12:47 PM (IST)

भवानीगढ़(विकास, संजीव): बाहरी राज्यों से सस्ते भाव पर धान लाकर पंजाब में बोगस बिलिग द्वारा बेचकर सरकार को मोटा चूना लगाने वाले व्यापारियों के खिलाफ सरकार ने सख्त रुख अपना लिया है। बीती रात राकेश सिंगला डिप्टी डायरैक्टर पनग्रेन के नेतृत्व में एक टीम ने भवानीगढ़ इलाके में रात समय विशेष नाकेबंदी करके संदिग्ध वाहनों की चैकिंग की।

डिप्टी डायरैक्टर राकेश सिंगला ने बताया कि सिविल और फूड सप्लाई मंत्री पंजाब भारत भूषण आशू द्वारा जारी सख्त हिदायतों पर अमल करते हुए विभाग की टीम दिन-रात एक करके बाहरी राज्यों से आने वाले धान को कब्जे में लेकर सख्त कार्रवाई कर रही है। सिंगला ने बताया कि कुछ शातिर किस्म के लोग यू.पी., बिहार आदि राज्यों से सस्ते रेटों पर उच्च स्तर पर धान खरीद कर जाली बिलिंग के जरिए उसी धान को पंजाब में लाकर महंगे भाव पर बेचकर बड़ा लाभ कमाने में लगे हुए हैं। इस तरह जहां सरकार को अतिरिक्त प्रबंध करने पड़ते हैं, वहीं बड़ा वित्तीय नुक्सान भी उठाना पड़ता है।  इस मौके पर ए.एफ.एस.ओ. मुनीश कुमार के अलावा विभाग के अन्य कर्मचारी भी उपस्थित थे।

bharti