शेयरों के टेक्स जमा करवाने की आड़ में की धोखाधड़ी, मामला दर्ज

punjabkesari.in Tuesday, Feb 13, 2024 - 01:17 PM (IST)

धूरी (जैन): शहर के एक व्यक्ति से दूसरे राज्य के कुछ व्यक्तियों द्वारा मिल कर शेयरों का टैक्स जमा करवाने की आड़ में 1 करोड़ 28 लाख 46800 रुपए की ठगी मारे जाने का मामला सामने आया है। इस सबंधी जिला पुलिस प्रमुख संगरूर के आदेशों पर थाना सिटी धूरी में आरोपी आकाश बजाज, सावरकर तथा ग्रो वटसअप ऐप के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है।

इस सबंधी पीड़ित ब्रिज मोहन भंड़ारी के अनुसार उसने गत 8 अगस्त को ग्रो ऐप के माध्यम से कुछ शेयर खरीदे थे। उसके उपरांत कुछ दिनों बाद उससे आरोपी आकाश बजाज व अन्यों द्वारा मोबाइल पर सम्पर्क करके उसे शेयरों में इंवैस्टमैंट के माध्यम से ज्यादा मुनाफा का झांसा दिया गया था। जिसके बाद आरोपियों द्वारा उसे शेयरों के मुनाफे पर टैक्स, कमीशन आदि की बात कह कर 1 करोड़ 28 लाख 46800 रुपए अपने खातों में डलवाए गए थे। उसने बताया कि बाद में उसे पता चला कि उसके साथ उक्त पैसों की ठगी हो गई है। पुलिस द्वारा उक्त आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज करके उनकी तलाश की जा रही है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 

News Editor

Urmila