अहम खबर: किरती किसान यूनियन की इकाई का हुआ चुनाव

punjabkesari.in Tuesday, Jan 23, 2024 - 03:31 PM (IST)

संगरूर (विवेक सिंधवानी): आज नजदीकी गांव चट्ठे सेखवां में किरती किसान यूनियन की इकाई का चुनाव ब्लाक अध्यक्ष सुखदेव सिंह उभावाल तथा जिला सचिव दर्शन सिंह कुन्नरां की अगुवाई में की गई। इस मौके 15 मैंबरी गांव इकाई का चुनाव किया तथा किसानों को बढ़-चढ़कर 26 जनवरी को संयुक्त किसान मोर्चे द्वारा संगरूर में की जा रही ट्रैक्टर परेड में शामिल होने का आह्वान किया।

इस संबंधी यूथ विंग के जिला नेता लखविन्द्र सिंह उभावाल ने बताया कि किसानों की मुहम्मल कर्जा मुक्ति, बदलवें खेती माडल, प्रत्येक खेत तक नहरी पानी पहुंचाने, स्वामीनाथन के सी टू 50 प्रतिशत फार्मूले मुताबिक सारी फसलों की एम.एस.पी. पर सरकारी खरीद की गारंटी, दिल्ली आंदोलन की रहती मांगों की प्राप्ति तथा लखीमपुर खीरी मामले में इंसाफ की मांग को लेकर संयुक्त किसान मोर्चे द्वारा जो 26 जनवरी को पूरे देश भर में जिला केन्द्रों पर ट्रैक्टर परेड की जा रही है।

किरती किसान यूनियन द्वारा इसमें बढ़-चढ़कर शामिल होने का आह्वान किया जाता है तथा किरती किसान यूनियन लगातार डटकर किसानों के अधिकारों के लिए संघर्ष कर रही है, जिसको देखते आज गांव में इकाई का चुनाव करते रंजीत सिंह को अध्यक्ष, बलविन्द्र सिंह सचिव, लखविन्द्र सिंह कैशियर, दर्शन सिंह पप्पू सलाहकार तथा बेअंत सिंह उपाध्यक्ष समेत कुल 15 मैंबरी इकाई का चुनाव किया गया। नई चुनी कमेटी ने बढ़-चढ़कर किसान संघर्ष में शामिल होने का विश्वास दिलाया। संगरूर में 26 जनवरी की ट्रैक्टर परेड में भी गांव में से ट्रैक्टर लेकर शामिल हुआ जाएगा।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here 

News Editor

Urmila