प्रैशर हार्न का इस्तेमाल करने वाले वाहनों के चालान काटे

punjabkesari.in Saturday, Dec 15, 2018 - 11:24 AM (IST)

धूरी(जैन): लोगों को ध्वनि प्रदूषण से राहत दिलाने के उद्देश्य से स्थानीय टै्रफिक पुलिस व पंजाब प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड के अधिकारियों द्वारा संयुक्त रूप में प्रैशर हार्न का इस्तेमाल करने वालों के खिलाफ एक अभियान छेड़ा गया। इस अभियान के तहत इलाके में विभिन्न स्थानों पर नाकाबंदी करके प्रैशर हार्न का इस्तेमाल करने वाले वाहन चालकों के चालान काटे गए।

इस मौके स्थानीय संगरूर बाईपास पर की गई नाकाबंदी के दौरान ट्रैफिक इंचार्ज अशोक कुमार तथा प्रदूषण बोर्ड संगरूर के इंजीनियर मङ्क्षनद्र सिंह ने बताया कि नाकाबंदी के दौरान जहां 15 वाहनों से प्रैशर हार्न उतरवाए गए हैं, वहीं उनके चालान भी काटे गए हैं। उन्होंने बताया कि भविष्य में भी ऐसी कार्रवाई जारी रहेगी। इस मौके हवलदार मि_ू सिंह और सिपाही राम सिंह भी मौजूद थे। 

swetha