ससुराल परिवार से तंग आई विवाहिता ने उठाया खौफनाक कदम, मामला दर्ज
punjabkesari.in Monday, Jul 29, 2024 - 02:03 PM (IST)
भवानीगढ़ (कांसल): निकटवर्ती गांव माझी की एक विवाहित महिला ने कथित तौर पर अपने ससुराल वालों से तंग आकर भाखड़ा नहर में कूदकर आत्महत्या कर ली। इस मामले में पुलिस ने मृतका के पिता की शिकायत पर उसके पति, सास, ससुर और नन्नन के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस को दी शिकायत में मृतक कमलप्रीत कौर उम्र 32 वर्ष के पिता गुरदर्शन सिंह निवासी चन्नों ने बताया कि उन्होंने अपनी बेटी कमलप्रीत कौर की शादी करीब 12 साल पहले माझी गांव के निवासी हाकम सिंह के बेटे प्रदीप सिंह के साथ अपनी हैसियत से ज्यादा खर्च कर पूरे रीति-रिवाज के साथ की थी। उन्होंने बताया कि उनकी बेटी ने शादी के बाद एक लड़के को जन्म दिया है। उन्होंने आरोप लगाया कि लड़की के ससुराल के सभी सदस्य कथित तौर पर उसकी बेटी को बहुत परेशान करते थे और कथित तौर पर नशे का आदी उसका पति उसकी बेटी को बहुत पीटता था।
यह भी पढ़ें: अमृतपाल सिंह के NSA मामले को लेकर Hearing Postponed, जानें अब किस दिन होगी सुनवाई
मृतक के पिता ने बताया कि उसकी लड़की अपने बच्चे के पालन-पोषण एवं अपना भरण-पोषण करने के लिए गांव में कपड़े की दुकान चलाती थी। उन्होंने कहा कि उनकी बेटी अपने पति और सोहरे परिवार के अन्य सदस्यों से परेशान होकर पिछले शुक्रवार को बस में सवार हुई और पटियाला की ओर चली गई, जहां उनकी बेटी ने पसियाना के पास भाखड़ा नहर में कूदकर आत्महत्या कर ली।
यह भी पढ़ें: National Highway पर बड़ा हादसा, चलती गाड़ी पर गिरे पत्थर, लगा लंबा जाम
तलाश के दौरान कमलप्रीत कौर का शव गोताखोरों ने पटियाला समाना रोड पर गांव नसूपुर के पास भाखड़ा नहर से बरामद किया। पुलिस ने मृतका के पिता गुरदर्शन सिंह के बयान के आधार पर मृतका के पति प्रदीप सिंह, सास दर्शन कौर, सोहरे हाकम सिंह सभी निवासी गांव माझी और नन्दन जसवीर कौर निवासी गाजूमाजरा के खिलाफ मामला दर्ज कर मृतकू का पोस्टमार्टम के बाद शव माता-पिता को सौंप दिया जिनका अंतिम संस्कार गांव चन्नों में किया गया। मौके पर मौजूद मार्केट कमेटी के पूर्व वाइस चेयरमैन बलजिंदर सिंह गोगी चन्नों और अन्य ग्रामीणों ने इस घटना पर गहरा दुख जताया और दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग की।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here