ठगी के नए-नए पैंतरें, व्यक्ति ने बैंक के साथ ऐसे की धोखाधड़ी
punjabkesari.in Monday, Jul 15, 2024 - 12:40 PM (IST)
बरनाला : पुलिस ने बैंक से धोखाधड़ी करने के आरोप में एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है। जानकारी देते हुए थाना शैहणा के पुलिस अधिकारी बलविंदर सिंह ने बताया कि पुलिस के पास शाम किशोर ब्रांच मैनेजर यूको बैंक बरनाला ने बयान दर्ज कराया कि मौड़ नाभा के रहने वाले कुलदीप सिंह ने 10 लाख रुपए की कैश क्रैडिट लिमिट यूको ट्रेडर स्कीम के लिए अपनी जमीन बदल ली, जो एक बैंक के पास एक टेबल बंधक था, लेकिन कुलदीप सिंह ने अपने निजी उद्देश्य के लिए 29 मार्च 2023 को यूको बैंक का एक नकली लैंटर हैड तैयार करके बैंक की रसीद पर हस्ताक्षर करके, कैश कैडेट लिमिट फर्द से पास करवाकर, यह जमीन जगरूप सिंह के नाम करवाकर, बैंक की शेष लिमिट अदा न करके बैंक को धोखा दिया। वादी के बयानों के आधार पर उसके खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here