चाइना डोर बेचने वालों के खिलाफ रोष में लोग, जमकर की नारेबाजी

punjabkesari.in Monday, Feb 12, 2024 - 02:07 PM (IST)

तपा मंडी : बसंत पंचमी पर्व आने में मात्र 3 दिन बचे हैं और दुकानदार पतंगों के साथ-साथ धड़ल्ले से चाइना डोर भी बेच रहे हैं। इस डोर से दोपहिया वाहन चालक चपेट में आकर घायल हो रहे हैं। खतरापट्टी के लोगों ने प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और दुकानदारों पर सख्त कार्रवाई की मांग की।

इस संबंध में रोष व्यक्त करते हुए कुलवंत सिंह धालीवाल, सुखविंदर सिंह, हरीश दास, हरप्रीत सिंह, संदीप सिंह, लवप्रीत सिंह, महिकदीप सिंह और नानक सिंह ने संयुक्त रूप से कहा कि चाइना डोर एक घातक हमला है जो आसमान में उड़ते पक्षियों और दोपहियों पर हमला करता है। वाहन चालक इसकी चपेट में आ जाते हैं और गंभीर रूप से घायल हो जाते हैं। उन्होंने बताया कि गत दिवस मोटरसाइकिल पर सवार खरतरपट्टी निवासी लखविंदर सिंह चाइना डोर की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गया और उसकी नसें कट गईं जो एम्ज अस्पताल बठिंडा में उपचाराधीन हैं। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि चाइना डोर बेचने वाले दुकानदारों के खिलाफ धारा 188 की बजाय 307 का मामला दर्ज किया जाए। उन्होंने यह भी मांग की है कि पिछले दिनों चाइना डोर से गंभीर रूप से घायल हुए युवक की जांच की जाए।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 

News Editor

Urmila